विपक्ष की भारत बंद की प्रतिक्रिया में मुरली देवरा का बड़ा मासूम बयान आया ,'विपक्ष आम जनता को महंगाई के मुद्दे पर गुमराह कर रहा है , सर्कार ने पट्रोल और डीज़ल की कीमतों में जो वृद्धि की है उसका बहुत की मामूली असर आम जनता पर पड़ेगा जैसे पट्रोल पर आम आदमी को शायद ही एक रुपया प्रतिदिन ही ज्यादा भुगतान करना होगा । इसी प्रकार रसोई गैस की कीमतों में जो ३५ रुपये की बढ़ोतरी की गयी है उसका असर प्रति परिवार एक रूपये ही होगा । मंत्री जी की बातों पर भोरासा करने को दिल चाहा और हमने बंद की ओर कोई खास धयान नहीं दिया , पर जब अगली सुबह मै बाजार निकला तो चारो सबसे पहले दूध की थैली पर एक रुपया बढ़ा हुआ पाया ,ये तो बस शुरुआत थी बाद में चावल का दाम बढ़ा हुआ पाया । और क्या कहें हमारी सरकार की कृपा से रोज के खर्चे में मात्र १०-१२ रूपये की बढ़ोतरी हुई है ।